Monday 18 May 2015

How To Identify Fake ID

फर्जी खाता की जांच कैसे करे 

पहेले आप उस का नाम देखिये 

आप किसी भी आईडी का पहेले तो नाम देखिये की वो नाम ओरिजनल लग रहा है या फिर डुप्लीकेट 
ये एक फेक आईडी मेने खोजी है जो Raychura Nilesh ने Joshi Somya के नाम से बनायी है ....
देख के तो लगता नहीं है की ये आईडी फेक है.....




जब आप को नाम सही लगे तब ...

जब उसका नाम से पता चल जाए की ये फेक है तो ठीक है वरना आप उसकी ये सारी डिटेल्स चेक कीजिये 


About

Basic Information

Contact Details 

Likes

Photos 






जैसे की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की इस आईडी में सारे के सारे फ्रेंड्स लडकिया ही है 
जहां तक ओरिगिओनल आईडी का सवाल है तो जो आईडी ओरिगिओनल होती है उसमे लड़के और लडकियां 
दोनों फ्रेंड्स होती है ......अगर सामने लड़की बैठी है तो वो लडको को ही पसंद करेगी ना सिंपल सी बात है 

और एक बात 

आप के आईडी में जो लडकियां फ्रेंड्स है अगर वो उसे भी फ्रेंड्स बना रहा है तो समज लीजिये की वो पक्का 
फेक आईडी है 

जैसे की आप इस आईडी पे देख सकते हो की उसके फोटोज अर्ध अश्लील है तो ये आईडी फेक है 

अगर तब  भी पता न चले तो . . . . . . .

मित्रो अगर अब भी आप को कोई doubt है तो आप एक उपाय कर सकते हो 
अगर आप लड़के हो तो तो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का सवाल ही नही उठता 
         पर अगर आप लड़की है तो आप को वो सामने से मेसेज करेगा हाई फिर एक बार अगर आप एक बार 
रिप्लाई ना दो तो वो दूसरी बार आप को हाई का मेसेज करेगा फिर आप से मेसेज से बात करना चालू करेगा
फिर थोड़ी देर बाद वो आप से आपकी फोटो मांगेगा पर प्लीज आप अपना फोटो कोई भी अनजान आदमी से 
शेयर मत कीजिये 

फिर थोड़े मेसेज के बाद आप को वो बोलेगा की आप का कोई बॉयफ्रेंड है की नहीं 
फिर वो बोलेगा मेरा भाई या फिर फ्रेंड या फिर मेरा कोई भी है अगर आप चाहो तो उसे बॉयफ्रेंड बना सकती हो 

मित्रो एक न्यूज चेनल के मुताबिक़ facebook पे ८५०,०००,०० फर्जी आईडी है 


फेक आईडी को Deactivate कैसे करे उसका आर्टिकल में इसी blog पे थोड़े दिनों बाद पोस्ट कर दूंगा 

तब तक 

सावधान रहे 

सचेत रहे और Beware of Being fool

share  This Blog With Your Friends Families And Relative


Thank You For Reading




  




Saturday 16 May 2015

Banking Frauds And Free Wifi

Click Here to Read in English


मित्रो नमस्कार अगर आप को में मुफ्त में wifi दू और अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल करने का बोलू तो सब से पहेला काम आप क्या करेंगे ?
आप का उत्तर होगा की में पहेले तो अपने ऑनलाइन बेंकिंग और बिल्स के काम करूँगा ,
जब आप किसी भी wifi से कनेक्ट होते हो तो आप का MAC एड्रेस और IP एड्रेस उसके पास पहुच  जाता है और आई पि एड्रेस से वो आप का फोन देख सकता है अगर वो चाहे तो आप का फोन रिमोटली एक्सेस भी कर सकता है तो जब भी आप किसी wifi से कनेक्ट हो तो अपनि गोपनीय माहिती का उपयोग ना करे तो ही बहेतर है क्यौकी ५-१० रूपये के इन्टरनेट की कीमत आप को लाखो में चुकानी पद सकती है
और दुसरे तरीके से इन लोगो ने चीटिंग करना चाहू किया है  वो बेंक में से आप की कांटेक्ट डिटेल्स ले लेते है और आप को कॉल करेंगे की में बेंक ऑफ़ इंडिया या फिर आईसीआईसीआई बेंक से बात कर रहा हु आप का कार्ड expire होने वाला है तो आप को उस कार्ड की डिटेल्स देनी होंगी ,..और वो लोग आप से आपका १६ अंको का कार्ड का नंबर और  ३ अंको का पिन मांगेंगे जब आप उसको ये सारी जानकारी दे देते हो तो वो एक मास्टर कार्ड में आप की सारी डिटेल्स डाउनलोड कर लेते है तो अब भलेही आप का डेबिट कार्ड आप के पास हो पर वो इंसान आप के कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है
अब आप को लगेगा की बिना पिन के वो कैसे इस्तेमाल करेगा तो वो आप के कार्ड का इस्तेमाल शौपिंग के लिए भी कर सकता है और भी कही तरीको से आप के कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है
तो मित्रो सावधान

रहे सतर्क रहे  

Monday 11 May 2015

Link Scams

मित्रो नमस्कार मेरे blog पे फिर से एक बार आप का स्वागत है
आज कल आप अक्सर फेसबुक और व्हात्सप्प पे Links देखते होंगे अगर आप को फ्री इन्टरनेट चाहिए या फिर अगर आप को मुफ्त Talk time चहिये या फिर अगर आप मेरी विडियो देखना चाहते हो तो  तो इस लिंक पे क्लिक करे उसके लास्ट में मेरा नंबर है आप मुजे कॉल कर के बता सकते हो की आप को विडियो कैसी लगी  फिर जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हो तो आप को ये बताया जाता है की आप अपने १० मित्रो को इस पेज पर इनवाईट करे जब आप उस पेज पर १० लोगो को इनवाईट कर देते हो तो आप को एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहता है और लिखा होता है की ये लास्ट स्टेप है और जब आप उस एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हो तो आप के फोन का सारा डाटा उस के पास चला जाता है मतलब ( आप के सभी एकाउंट्स के पासवर्ड और आप के कॉन्टेक्ट्स अगर आप मोबाइल बेंकिंग इस्तेमाल करते हो तो आप के खाते की सारी जानकारी उसके पास चली जाती है
      फिर वो लोग आप के Account का दुरूपयोग करते है
जहां तक लेपटोप से या कंप्यूटर से लिंक ओपन करने की बात है तो..........
जब आप उस लिंक खोलते हो तो उसके पास आप के डिवाइस की सारी जानकारी पहुच जाती है अगर आप एंड्राइड फोन से उसको खोलते हो तो आप को एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहेगा
अगर आप लेपटोप या कंप्यूटर से खोलते हो तो आप को Keygen डाउनलोड करने के लिए कहेगा
एक बार ये वायरस आप की सिस्टम में आ गया तो फिर आप उसको निकल नही सकते हो


मित्रो ये लोग जो कर रहे है उसको हम रोक तो नहीं सकते पर हम सचेत तो हो ही सकते है

सावधान रहे
blog पढ़ते रहे,Beware of Being fool!!!
Good Bye See you With new Story

Saturday 25 April 2015

Why Using Paypal

पेपल का इस्तेमाल कयो करे 



मित्रो मेरे blog पे फिर एक बार आपका स्वागत है आज में आप को बताने जा रहा हु की हम पैसे ट्रान्सफर करने के लिए paypal का इस्तेमाल कयो करे  
इस के फायदे बताने से पहेले में आप को ये बता देता हु की 

paypal क्या है 

paypal ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने का एक तरीका है जिस से हम किसी के साथ पैसो का व्यवहार या लें दें कर सकते है इस के लिए आप को पेपल की वेबसाइट पे एक अकाउंट बनाना होगा फिर उसको आपके बेंक अकाउंट से जोड़ना होगा फिर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है 

paypal के अकाउंट के फायदे क्या है ??

पहला फायदा तो ये है की ये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सब से सुरक्षित तरीका है 
दूसरा फायदा है की paypal दुनिया की हर बेंक का खाता सपोर्ट करता है 
तीसरा और सबसे अच्छा फायदा है की आप को आप के पैसो का insurance मिलता है मान लीजिये आप किसी अनजान आदमी से कुछ खरीद रहे है तो आप उसको paypal से भुगतान कर सकते है अगर आप को उस आदमी के प्रोडक्ट या फिर सर्विस से संतुस्टी ना हो तो आप पेपल को उसके बारे में कम्प्लेन आकर सकते है और अगर आप सही साबित हुए तो आप को आप के पुरे पैसे वापिस मिल जायेंगे 



सुक्रिया !!!
आगे पढ़ते रहिये 

Tuesday 14 April 2015

कुछ भी खरीदने से पहेले ये बातो का ध्यान रखे

उस चीज की मार्केट वेल्यु क्या है ?
मित्रो आप को सबसे पहेले देखना होगा की जिस चीज की आप डील कर रहे है या फिर खरीद रहे है उसकी मार्केट वेल्यु क्या है ...मान लीजिये की कोई आप को एप्पल कम्पनी का आईफोन ६ ३०,००० में दे रहा है तो आईफोन की मार्केट वेल्यु ७०,००० है तो उनसे पूछिए की वो आप को आईफोन आधी कीमत में कयो दे रहा है

क्या वो देने वाला असली है या फिर फर्जी ?

अगर आप ने जान लिया की वो आप को वो चीज इतनी कम कीमत में दे रहा है तो अब आप उस से उस का आईडी कार्ड या फिर कोई पहचानपत्र मांगिये और अगर वो आईडी कार्ड दे दे तो आप उसको क्रॉस वेरीफाई भी कर सकते है ज़रा जांच कर के देखे की ये आई डी फोटोशोप या कोई और तरीके से तो नहीं बनाया गया  अगर संभव हो तो आप उसकी कम्पनी से भी जांच कर सकते है उसकी कम्पनी का नाम गूगल पर खोजे और उसके इमेल आईडी पे उसका आईडी भेज दे और कम्पनी का प्रतिउत्तर आने तक इंतज़ार करे 

इन्वोइस की जांच करे....

अगर वो आप को कम्पनी की इन्वोइस या फिर कोई बिल दे तो उस बिल की जांच करे 

बेंक के खाते की माहिती ...

अगर आप अमेरिका या फिर साउथ आफ्रिका से खरीदी कर रहे है और अगर वो आप को भारतीय बेंक की अकाउंट डिटेल्स दे तो वो १००% फर्जी है क्योकि वो बोल रहा है की में अमेरिका से हु तो भारतीय बेंक में खाता कैसे हो सकता है क्योकि भारतीय बेंक में भारतीय डाक्यूमेंट्स के बिना खाता खोलना नामुनकिन है 

क्या वो सच में अमेरिका में रहता है 

अगर आप को सब कुछ सही लगे तो अब अप उस से लोकेशन की मांग कर सकते है या फिर उस से उसका मोबाइल नंबर मांग सकते है आहार वो बोले की यहाँ नेटवर्क प्रॉब्लम है या फिर इन्टरनेट नहीं है तो आप उस से डील ना करे क्योकि वो जरुर नैगिरियन या फिर भारतीय है  ..अगर लोकेशन आप को ना भेज सके तो आप उस से उसका मोबाइल नंबर मांगिये और उसके मोबाइल का कंट्री कोड गूगल पर सर्च कीजिये 
और अगर वो आप को अमेरिका का ही नंबर दे दे तो आप एक बार उसे कॉल कर सकते है या फिर आप एक बार उसे मिस्ड कॉल दे दीजिये और उस से पूछिए "आप को किस नम्बर से कॉल आया था ?"
(  +9176008855**,::..ये नंबर भारत का है 
   +23478556688**::... ये नंबर नैगिरिया का है इस पर कभि विशवास ना करे 
  )


क्या कुरिएर असली है या फर्जी ?

वो आप को जो भी कुरिएर कम्पनी का वेबसाइट एड्रेस दे तो पहेले आप गूगल पे सर्च करे और देखे की ये साईट क्या गूगल पर मिल रही है या नहीं उस वेब साईट पे संपर्क नंबर है या नहीं ??
उसकी वेबसाइट का पता भारत में है या नहीं ?
अगर वो आप को कोई वेब पेज भेजे तो उस पर यकीं ना करे क्योकि वेब पेज फर्जी ही होता है 
www.cargoexco.com/cargex
अगर वो वेबसाइट है तो आप उसको Trace कर के देखिये की वो वेबसाइट कहाँ से होस्ट हो रही है 
मित्रो इन सब से सावधान रहिये आज कल फेसबुक और सब सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे कही एड्स आते है तो आप भी ये E-Scam के शिकार हो सकते है तो इन सब से जरा बाख कर रहिये 
इस blog को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आप के मित्रो और रिलेटिव्स भी ये E-SCAM से बच जाए 





Monday 13 April 2015

Apple Iphone Fraud


If You Want to read in English Click Here
मित्रो नमस्कार,
               मुझे ये ब्लॉग लिखने की जरुरत इसलिए पड़ी क्योकि  आज में इस फ्रॉड का शिकार हुआ हु और कल आप भी हो सकते हो  लिए मेने आप  को सचेत करने के लिए ये ब्लॉग लिख रहा हु
         दरअसल उस का नाम Oyardo Marebit Layosa (https://www.facebook.com/simisolakumar) था मेने उसको एक शोपिंग के ग्रुप में खोजी थी. उसने उस शोपिंग ग्रुप में कुछ आकर्षक ऑफर्स राखी थी अन्लोक आईफोन ६ और सेमसंग के कुछ फोन्स फिर मेने उसको फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी और उसने एक्सेप्ट कर ली और उसने अपनि आईडी पे बेस्ट बाय  कम्पनी के कुछ फोटोग्राफ भी रखे थे



फिर उसने पूछा " आप क्या लेना चाहते हो "( ये सबकुछ उसने अंग्रेजी में लिखा था आप के लिए में इसे हिंदी में लिख रहा हु )
मेने उतर दिया :"एप्पल आईफोन ६ प्लस "
उसने बोला : " आप को कितने आईफोन चहिये?"
मेने बोला :" पहेले एक भेजो फिर में ज्यादा आईफोन का आर्डर दूंगा "
उसने बोला :"ठीक है आईफोन ६ प्लस ३*,००० INR"
मेने बोला :" ठीक है में आर्डर करना चाहता हु "
उसने बोला :" हम अपने ग्राहकों से ७५% पेमेंट एडवांस में लेते है ताकि हम बिलिंग और कुरिएर कर सके "
मेने बोला ठीक है
फिर दुसरे दिन उसने मुजे बेलेनस   डालने के लिए उसका खाता नंबर दिया

NAME: MR. PHILEMON,
ACC NO: 3930381349
BANK: CENTRAL BANK OF INDIA
IFSC: CBIN0281680, BRANCH: IMPHAL


दुसरे दिन मेने उसके बेंक अकाउंट में ७५%  रकम जमा कर दी..... फिर मेने उसको स्लिप की फोटोकॉपी भेजी और फिर उसने मुजे दस पंद्रह मिनिट के बाद एक फर्जी वेबसाइट (www.cargoexco.com/cargex) और ट्रेकिंग नंबर भेजा फिर उसने मुजे बोला की आप एक पिस खरीद रहे हो उसमे हमारा कोई मुनाफा नहीं है तो आप को एक और फोन खरीदना होगा और उसने मुजे एक ऑफर दी की अगर आप दो फोन खरीदते हो तो आप को एक फोन मुफ्त में मिलेगा
तभी थोड़ी देर बाद मेने अपना पैकेज ट्रेक किया तभी वो u.k में दिखा रहा था फिर जब मेने रात को सोने से पहले पैकेज ट्रेक किया तो वो रेमेनिया में दिखा रहा था फिर उसने सुबह मुजे मेसेज किया की "आप का पैकेज टर्की चेक्पोइन्ट पर रोक दिया गया है वो फुल पेमेंट कन्फोर्मासन मांग रहे है तो आप को जल्द से जल्द बाकी का २५% पेमेंट और एक आईफोन का पूरा पेमेंट करना होगा ताकि वो पैकेज भारत के लिए रवाना हो सके "
जब मेने उस से पुचा की आप ये कम्पनी कयो इस्तेमाल कर रही हो जब की आप के पास FexEx,DTDC और भी कहै सारे विकल्प है तब उसने मुजे प्रतिउतर दिया की 

FedEx कम्पनी भारत में शिपिंग नहीं कर सकती 
क्योकि भारत में कस्टम्स के बहुत प्रोब्लेम्स है 
और ये कार्गो एक्स कम्पनी आप को आप के आइफोंस आप को गिफ्ट के रूप में देगा तो आप को कोई दिक्कत नहीं आएगी  इसलिए हम इस कम्पनी का इस्तेमाल कर रहे है 

उसने मुजे अपना कोंटेक्ट नंबर और ईमेल आई दी भी दी थी 
+14044109705


+2349033865891

फिर मेने उसके बेंक के खाते में बाकी की रकम जमा कर दी और जब मेने उसको स्लिप भेजी फिर उसने मुजे बोला "F**k OFF" ,"GO AWAY"

मित्रो फिर मेने जब उसकी वेबसाइट चेक की तो उसमे उसका कोई भी संपर्क नम्बर या कोई भी पता नहीं था 
मित्रो आज कल फेसबुक पर लोगो ने  चीटिंग करने के कही तरीके निकाल रखे है तो आप इन सब से ज़रा सावधान रहिये मुजे लगता है की ये सब एक ही ग्रुप के लोग है और वो सब नाइजीरिया या फिर भारत से ही ऑपरेट कर रहे है  और अगर आप के साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आप मुजे अपनी कहानी इमेल कर सकते हो 
और आप मुजे facebook पर मेसेज भी कर सकते हो 


Your's Truly
Maulik Vadher
(Gujarat,India)