Saturday 25 April 2015

Why Using Paypal

पेपल का इस्तेमाल कयो करे 



मित्रो मेरे blog पे फिर एक बार आपका स्वागत है आज में आप को बताने जा रहा हु की हम पैसे ट्रान्सफर करने के लिए paypal का इस्तेमाल कयो करे  
इस के फायदे बताने से पहेले में आप को ये बता देता हु की 

paypal क्या है 

paypal ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने का एक तरीका है जिस से हम किसी के साथ पैसो का व्यवहार या लें दें कर सकते है इस के लिए आप को पेपल की वेबसाइट पे एक अकाउंट बनाना होगा फिर उसको आपके बेंक अकाउंट से जोड़ना होगा फिर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है 

paypal के अकाउंट के फायदे क्या है ??

पहला फायदा तो ये है की ये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सब से सुरक्षित तरीका है 
दूसरा फायदा है की paypal दुनिया की हर बेंक का खाता सपोर्ट करता है 
तीसरा और सबसे अच्छा फायदा है की आप को आप के पैसो का insurance मिलता है मान लीजिये आप किसी अनजान आदमी से कुछ खरीद रहे है तो आप उसको paypal से भुगतान कर सकते है अगर आप को उस आदमी के प्रोडक्ट या फिर सर्विस से संतुस्टी ना हो तो आप पेपल को उसके बारे में कम्प्लेन आकर सकते है और अगर आप सही साबित हुए तो आप को आप के पुरे पैसे वापिस मिल जायेंगे 



सुक्रिया !!!
आगे पढ़ते रहिये 

No comments:

Post a Comment