Saturday 16 May 2015

Banking Frauds And Free Wifi

Click Here to Read in English


मित्रो नमस्कार अगर आप को में मुफ्त में wifi दू और अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल करने का बोलू तो सब से पहेला काम आप क्या करेंगे ?
आप का उत्तर होगा की में पहेले तो अपने ऑनलाइन बेंकिंग और बिल्स के काम करूँगा ,
जब आप किसी भी wifi से कनेक्ट होते हो तो आप का MAC एड्रेस और IP एड्रेस उसके पास पहुच  जाता है और आई पि एड्रेस से वो आप का फोन देख सकता है अगर वो चाहे तो आप का फोन रिमोटली एक्सेस भी कर सकता है तो जब भी आप किसी wifi से कनेक्ट हो तो अपनि गोपनीय माहिती का उपयोग ना करे तो ही बहेतर है क्यौकी ५-१० रूपये के इन्टरनेट की कीमत आप को लाखो में चुकानी पद सकती है
और दुसरे तरीके से इन लोगो ने चीटिंग करना चाहू किया है  वो बेंक में से आप की कांटेक्ट डिटेल्स ले लेते है और आप को कॉल करेंगे की में बेंक ऑफ़ इंडिया या फिर आईसीआईसीआई बेंक से बात कर रहा हु आप का कार्ड expire होने वाला है तो आप को उस कार्ड की डिटेल्स देनी होंगी ,..और वो लोग आप से आपका १६ अंको का कार्ड का नंबर और  ३ अंको का पिन मांगेंगे जब आप उसको ये सारी जानकारी दे देते हो तो वो एक मास्टर कार्ड में आप की सारी डिटेल्स डाउनलोड कर लेते है तो अब भलेही आप का डेबिट कार्ड आप के पास हो पर वो इंसान आप के कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है
अब आप को लगेगा की बिना पिन के वो कैसे इस्तेमाल करेगा तो वो आप के कार्ड का इस्तेमाल शौपिंग के लिए भी कर सकता है और भी कही तरीको से आप के कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है
तो मित्रो सावधान

रहे सतर्क रहे  

No comments:

Post a Comment