Tuesday 14 April 2015

कुछ भी खरीदने से पहेले ये बातो का ध्यान रखे

उस चीज की मार्केट वेल्यु क्या है ?
मित्रो आप को सबसे पहेले देखना होगा की जिस चीज की आप डील कर रहे है या फिर खरीद रहे है उसकी मार्केट वेल्यु क्या है ...मान लीजिये की कोई आप को एप्पल कम्पनी का आईफोन ६ ३०,००० में दे रहा है तो आईफोन की मार्केट वेल्यु ७०,००० है तो उनसे पूछिए की वो आप को आईफोन आधी कीमत में कयो दे रहा है

क्या वो देने वाला असली है या फिर फर्जी ?

अगर आप ने जान लिया की वो आप को वो चीज इतनी कम कीमत में दे रहा है तो अब आप उस से उस का आईडी कार्ड या फिर कोई पहचानपत्र मांगिये और अगर वो आईडी कार्ड दे दे तो आप उसको क्रॉस वेरीफाई भी कर सकते है ज़रा जांच कर के देखे की ये आई डी फोटोशोप या कोई और तरीके से तो नहीं बनाया गया  अगर संभव हो तो आप उसकी कम्पनी से भी जांच कर सकते है उसकी कम्पनी का नाम गूगल पर खोजे और उसके इमेल आईडी पे उसका आईडी भेज दे और कम्पनी का प्रतिउत्तर आने तक इंतज़ार करे 

इन्वोइस की जांच करे....

अगर वो आप को कम्पनी की इन्वोइस या फिर कोई बिल दे तो उस बिल की जांच करे 

बेंक के खाते की माहिती ...

अगर आप अमेरिका या फिर साउथ आफ्रिका से खरीदी कर रहे है और अगर वो आप को भारतीय बेंक की अकाउंट डिटेल्स दे तो वो १००% फर्जी है क्योकि वो बोल रहा है की में अमेरिका से हु तो भारतीय बेंक में खाता कैसे हो सकता है क्योकि भारतीय बेंक में भारतीय डाक्यूमेंट्स के बिना खाता खोलना नामुनकिन है 

क्या वो सच में अमेरिका में रहता है 

अगर आप को सब कुछ सही लगे तो अब अप उस से लोकेशन की मांग कर सकते है या फिर उस से उसका मोबाइल नंबर मांग सकते है आहार वो बोले की यहाँ नेटवर्क प्रॉब्लम है या फिर इन्टरनेट नहीं है तो आप उस से डील ना करे क्योकि वो जरुर नैगिरियन या फिर भारतीय है  ..अगर लोकेशन आप को ना भेज सके तो आप उस से उसका मोबाइल नंबर मांगिये और उसके मोबाइल का कंट्री कोड गूगल पर सर्च कीजिये 
और अगर वो आप को अमेरिका का ही नंबर दे दे तो आप एक बार उसे कॉल कर सकते है या फिर आप एक बार उसे मिस्ड कॉल दे दीजिये और उस से पूछिए "आप को किस नम्बर से कॉल आया था ?"
(  +9176008855**,::..ये नंबर भारत का है 
   +23478556688**::... ये नंबर नैगिरिया का है इस पर कभि विशवास ना करे 
  )


क्या कुरिएर असली है या फर्जी ?

वो आप को जो भी कुरिएर कम्पनी का वेबसाइट एड्रेस दे तो पहेले आप गूगल पे सर्च करे और देखे की ये साईट क्या गूगल पर मिल रही है या नहीं उस वेब साईट पे संपर्क नंबर है या नहीं ??
उसकी वेबसाइट का पता भारत में है या नहीं ?
अगर वो आप को कोई वेब पेज भेजे तो उस पर यकीं ना करे क्योकि वेब पेज फर्जी ही होता है 
www.cargoexco.com/cargex
अगर वो वेबसाइट है तो आप उसको Trace कर के देखिये की वो वेबसाइट कहाँ से होस्ट हो रही है 
मित्रो इन सब से सावधान रहिये आज कल फेसबुक और सब सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे कही एड्स आते है तो आप भी ये E-Scam के शिकार हो सकते है तो इन सब से जरा बाख कर रहिये 
इस blog को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आप के मित्रो और रिलेटिव्स भी ये E-SCAM से बच जाए 





No comments:

Post a Comment