How To Trace IP Address of Website

वेबसाइट का आईपी कैसे खोजे और वेबसाइट का पता कैसे खोजे 

मित्रो नमस्कार आज में आप को ये बताने जा रहा हु की आप फर्जी वेबसाइट का पता कैसे खोज सकते है 
इसके लिया आप को दो चीज की जरुरत पड़ेगी 
१. एक कंप्यूटर जो विंडोस XP ,7,8 पर चलता हो 
२. इन्टरनेट (अगर आप के पास इन्टरनेट कनेक्शन ना हो तो आप नजदीकी साइबर कैफ़े में जा के कर सकते है 

स्टेप १;

आप अपने कंप्यूटर में CMD को चालु कीजिये 
आप स्टार्ट बटन दबाकर उसे सर्च बॉक्स में CMD लिखिए या फिर आप Window+R दबाकर जो मेनू खुलेगा उसमे CMD लिखिए तो एक प्रोग्राम खुलेगा  


अब आप उस में tracert और स्पेस बटन दबा के वेबसाइट का नाम लिख दीजिये 



अब जो निचे 192.210.102.212 दिया गया है वो उस वेब साईट का आई पि एड्रेस है  आप उस आईपी एड्रेस को लिख लीजिये या फिर कॉपी कर लीजिये अब आप http://www.ip-tracker.org/ ये वेबसाइट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे ये वेबसाइट खोलिए अब आप को एक बोक्स में ये आई पि एड्रेस के नंबर डालने है 



और इंटर बटन दबाना है आगे की इनफार्मेशन आप को वेबसाइट दे देगी 



ये वेबसाइट आप को आप को उस फर्जी वेबसाइट के बारे में सारी जानकारी दे देगी की वो कहाँ से होस्ट हो रही है कहाँ से चल रही है सब कुछ .....
अगर आप को कोई भी प्रश्न पूछने है या फिर मेरे blog के बारे में आप अपनि राय देना चाहते है तो आप मुजे इमेल भेज सकते है या फिर आप मेरे facebook प्रोफाइल पे भी मुजे मेसेज कर सकते है 







No comments:

Post a Comment